मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह दिया गया बयान, जल्द हो मौलाना की गिरफ्तारी
जौनपुर,संकल्प सवेरा : समाजवादी महिला सभा के पदाधिकारी के द्वारा आज एसपी से मिलकर मौलाना साजिद रसीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने मांग किया है कि जल्द से जल्द मौलाना साजिद रसीदी को गिरफ्तार किया जाए।
बता दे कि मैनपुरी कि सांसद डिंपल यादव पर बीते दिनों मौलाना साजिद रसीदी के द्वारा मैनपुरी की सांसद के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था। जिसको लेकर एनडीए की महिला सांसदों के द्वारा सदन में विरोध दर्ज किया था। वही अब सपा की महिका सभा के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों की सख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि मौलाना साजिद रशीदी ने मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिसको लेकर आज हमने एसपी को ज्ञापन दिया और मांग किया हैं कि मौलाना के ऊपर मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी जाए। मौलाना ने जिस तरह से बयान दिया है यह उनकी भाषा नहीं किसी और की भाषा है। मुद्दे को भटकाने के लिए यह बयान दिया गया है। ये बयान देकर हम लोगो क़ो आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा हैं। किसी भी जाति कि महिला हो उसके ऊपर इस तरह से टिप्पणी नहीं करना चाहिए। यह बयानबाजी देकर मुद्दे से भटकाया जा रहा हैं। आज महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर बात होनी चाहिए। लेकिन लोग इन सब चीजों से बात न करके मुद्दों से भटकाया जा रहा हैं।