सकल हिंदू समाज द्वारा भव्य हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन
हरखपुर बस्ती।

संकल्प सवेरा जौनपुर। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में 4 जनवरी 2026, को तारा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज हरखपुर बस्ती में एक भव्य एवं प्रेरणास्पद हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना का जागरण, सामाजिक समरसता का विस्तार तथा राष्ट्रहित में संगठित हिंदू समाज की भूमिका को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता को दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानस मर्मज्ञ डॉ रजनीकांत द्विवेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने आशीर्वचन में सनातन संस्कृति की अक्षुण्ण परंपरा, धर्म, संस्कार एवं राष्ट्र के परस्पर संबंधों पर प्रकाश डालते हुए समाज को धर्मनिष्ठ एवं राष्ट्रनिष्ठ बनने का संदेश दिया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता, के रूप में जौनपुर के सह विभाग प्रचारक श्रीमान प्रेम प्रकाश जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हिंदू समाज के समक्ष वर्तमान चुनौतियों, सांस्कृतिक स्वाभिमान , युवाशक्ति तथा पंच परिवर्तन की भूमिका पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सामाजिक एकता, संगठन और चरित्र निर्माण को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार बताया।
सम्मेलन का कुशल संयोजन अनिल मौर्य जी प्रधानाचार्य तारा कॉन्वेंट जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संतजनों, मातृशक्ति, अनुसूचित समाज के प्रतिनिधियों, युवाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।मातृ शक्ति के रूप श्रीमती चमेली देवी एवं अनुसूचित समाज से श्रीमान संजय जी समाज को संबोधित किया।
सकल हिंदू समाज ने इस अवसर पर यह संकल्प व्यक्त किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रभक्ति के भाव को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह,पर्यावरण संयोजक जौनपुर महेंद्र ,नगर प्रचारक मंगलेश्वर,बस्ती प्रमुख अमित,विद्यासागर मौर्य, जमीदार चतुर्वेदी, सुभाष सेठ,सुदीप, पुनीत,मोनू,रतीश,विवेक,ऋषि,आदि ने प्रतिभाग किया।
— प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्ता
सकल हिंदू समाज, हरखपुर बस्ती












