SANKALP SAVERA जलालपुर — थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव निवासी रामबहादुर सिंह 56 वर्ष सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर रिहन्द नगर सोनभद्र तैनात थे । शनिवार को इनकी हालत गम्भीर होने पर इमरजेंसी में हास्पिटल में भर्ती किया गया । और हास्पिटल में ही इनकी मौत हो गयी । डाक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से इनकी मौत हुई है । श्री सिंह के साथ हास्पिटल में इनकी पत्नी सरोज सिंह थी उनके सामने मौत होने के कारण पोस्टमार्टम की आवश्यकता नहीं पड़ी । क्योंकि उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया उन्होंने कहा कि मौत मेरे सामने हुई है तो पोस्टमार्टम करवाकर क्या करूगी । मौत के बाद सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह एक कान्स्टेबल के साथ श्री सिंह के मृत शरीर को तथा उनकी पत्नी व बच्चे को लेकर इमरजेंसी वाहन से उनके घर प्रधानपुर आ गये । तथा मृत शरीर को उनके परिजनों के हवाले कर दिया । इसके बाद इलाहाबाद से सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार भी कान्सटेबलों को साथ में लेकर रामबहादुर सिंह के घर पहुंच गये । और श्री सिंह के शव पर पुष्प माला अर्पित कर आखिरी सलामी देकर विदा किया । सलामी देने में इंस्पेक्टर अमित कुमार , सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह , कान्स्टेबल में बाला यादव , यू. के. पाण्डेय , एम .के.यादव रहे । इसके बाद सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करके अपने अपने स्थान के लिए रवाना हो गये । श्री सिंह के पास दो लड़के दुर्गेश सिंह तथा सर्वेश सिंह है ।दुर्गेश सिंह ने बताया कि पिताजी को नौकरी से सेवानिवृत्त होने में अभी चार वर्ष शेष रह गया था । तभी ऐसी घटना हो गयी । इससे पहले कभी हार्ट अटैक जैसी समस्या नहीं हुआ था । पिताजी का अन्तिम संस्कार रविवार को मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर होगा ।