टेबलेट के जरिए शिक्षा व्यवस्था योजनाओं से जुड़ सकेंगे छात्र: राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र
दुर्गावती आईटीआई में आयोजित हुआ टेबलेट वितरण समारोह
जौनपुर,संकल्प सेवरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर दुर्गावती औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में टेबलेट वितरण समारोह में को संबोधित करते हुए प्रदेश के खेल युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा संसाधनों व तमाम जानकारियां टेबलेट के माध्यम से छात्र जुङ सकेंगे। इसके अलावा दुनिया की सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकेंगे। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी जान सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार टेबलेट वितरण कर शिक्षा से जुङी ऑनलाइन मैटेरियल्स को उपलब्ध कराने के लिए छात्रों का ध्यान दे रही है और आगे भी शिक्षा व्यवस्था के लिए तमाम महत्वाकांक्षी चीजों पर ध्यान देगी। जिससे छात्रों को पठन-पाठन में किसी प्रकार की समस्या ना हो और वह देश के कोने में बैठ कर सारी जानकारी हासिल कर सकें। इस दौरान 80 छात्रों को लैपटॉप वितरित किया ।
अध्यक्षता चित्रसेन सिंह संस्थापक ने किया और उन्होंने कहा कि टेबलेट स्मार्टफोन से निश्चित ही शिक्षा गुणवत्ता में निखार आएगा। और देश-दुनिया से जुड़ने के लिए यह विशेष संसाधन भी है। वितरण समारोह का संचालन डॉ आलोक दास ने किया ।आयोजन कर्ता पवन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह ‘ झिनकू, कमलेश सिंह, रवि सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शरद सिंह मौजूद रहे।