आई ट्रिपल ई स्थापना सप्ताह में छात्रों ने दिखाई तकनीकी प्रतिभा
टेक क्वेस्ट में उमड़ा उत्साह
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में शनिवार को आई ट्रिपल ई (IEEE) स्टूडेंट ब्रांच द्वारा आई ट्रिपल ई स्थापना सप्ताह के अंतर्गत टेक क्वेस्ट (Technical Quiz Competition) का आयोजन किया गया। इस वर्ष के लिए आई ट्रिपल ई दिवस की थीम “प्रौद्योगिकी की सहायता से बेहतर भविष्य की कल्पना” (Imagining a Better Future with Technology) निर्धारित की गई है।
इसी थीम के तहत आयोजित टेक क्वेस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान और समस्या समाधान क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तकनीकी विषयों पर नए और चुनौतीपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनके प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी नवाचार के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना था।
आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच विश्वविद्यालय में संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल और कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। फैकल्टी कोऑर्डिनेटर श्री दिलीप यादव ने कहा कि “विश्वविद्यालय के छात्र तकनीकी कौशल के माध्यम से मानव जीवन को सरल बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए नवाचार की दिशा में कार्य कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में श्रीमती दीप्ति पांडे, श्री कृष्ण कुमार यादव और श्री प्रवीण पांडे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के सदस्य अनुराग पाल, निहार, इप्सिता, आद्रीका, ऋचा, युगांत्रा, सृजन, अमन, शिवांश, सागर, हिमानी, अदिति, पवन, आंचल, विवेक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन टीम के सदस्यों ने संयोजित ढंग से किया और समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे विश्वविद्यालय परिसर में तकनीकी नवाचार और उत्साह का माहौल देखने को मिला।












