संकल्प सवेरा मुफ्तीगंज स्थानीय क्षेत्र के बीआरसी मूर्तजाबाद पर गुरुवार को मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव का ब्लॉक स्तरीय समारोह मनाया गया जिसमें ब्लॉक के चुनिंदा बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक ने कहा कि ज्ञानोत्सव जैसे कार्यक्रमों से बच्चों में स्वस्थ स्पर्धा की ललक जागृत होगी। इसके साथ साथ उनके अभिभावक भी बच्चों के पठन पाठन में सक्रिय सहयोग करेंगे। विशिष्ट अतिथि द्वय ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह व बीडीओ मुफ्तीगंज लालब्रत यादव ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण के बाद भी जिस तन्मयता से शिक्षकों ने बच्चों को मोहल्ला पाठशाला आन लाइन शिक्षण से जोड़कर उनको मुख्य धारा से जोड़े रखा यह प्रशंसनीय पहल है।
बीईओ संजय यादव ने अभयगतों का स्वागत करते हुए विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत किया। उन्होंने अंकित चौहान , प्राथमिक देवकली ,दीपक यादव
कम्पोजिट विद्यालय देवकली ,अर्पिता यादव मूर्तजाबाद ,अंकित गौतम मूर्तजाबाद ,रितिका यादव मुरारा एवम रुनझुन तिवारीकम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी के साथ साथ ब्लॉक के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रेरक सम्मान पत्र प्रदान किया। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर  धूप दीप कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी ने प्रेरणा लेकर इस मुहिम में सक्रिय सहयोग की शपथ लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राम दुलार यादव ,दुर्गेश राय ,अजय राय ,शिक्षक संकुल उमाशंकर यादव हरिओम सहाय अशोक सिंह ,अलका राय ,जकिया खानम ,प्रियंका राय , आदि लोगो की उपस्थिति रही ।
धूप दीप कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी ने प्रेरणा लेकर इस मुहिम में सक्रिय सहयोग की शपथ लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राम दुलार यादव ,दुर्गेश राय ,अजय राय ,शिक्षक संकुल उमाशंकर यादव हरिओम सहाय अशोक सिंह ,अलका राय ,जकिया खानम ,प्रियंका राय , आदि लोगो की उपस्थिति रही ।
 
	    	 
                                












