छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का करें सदुपयोग : रमेश सिंह विधायक
स्मार्ट फोन पा चहकें छात्र
स्नातक के 1625 छात्र छात्राओं को वितरित किया फोन
शाहगंज संकल्प सवेरा। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में बुधवार को छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह रहें। वहीं अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंधक नासिर जमाल शेख़ ने किया। प्रबंधक एवं प्राचार्य ने बूके दें एवं माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत किया।
इस दौरान कुल 1625 छात्रों को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य डा तबरेज आलम ने किया। संचालन सर सैयद अहमद इंटर कालेज प्रधानाचार्य शाहिद नईम ने किया।
विधायक रमेश सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की स्मार्ट फोन महत्वाकांक्षी योजना है।वर्तमान दौर तकनीक का दौर है। योजना से तकनीकी सशक्तिकरण द्वारा युवा समाज प्रदेश एवं देश दुनिया से जुड़ देश को विश्व गुरु बनाने में सक्षम होंगे।
जहां छात्रों को एक ही फोन से अपने पठन-पाठन के लिए सामग्री ढूंढ सकेंगे। लेकिन बच्चों को यह चाहिए कि इसका सकारात्मक सदुपयोग करें। निश्चित ही वह प्रतियोगिकी परीक्षाओं के लिए अपने को तैयार करके आगे बढ़ सकेंगे। वहीं मोदी योगी सरकार के महत्वाकांक्षी अन्य योजनाएं से भी रुबरु कराया।
अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक नासिर जमाल शेख़ ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र पढ़ाई करें और स्मार्टफोन मे पूरे विश्व और ब्रह्मांड की भी जानकारियां मिलेंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुहेल अहमद फारुकी, हाजी अखलाक अहमद, मो अब्दुलाह एडवोकेट, डा इमरान अहमद अबु सलमान, कामरान मुईन, डा निजामुद्दीन, डा अनामिका मिश्रा ,डा संजय यादव, डा पूजा रानी, श्रीराम चंद्र मौर्य, खुर्शीद हसन खान, सुनीता यादव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।