बीआरसी पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा
सिकरारा,संकल्प सवेरा (जौनपुर) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा छह से आठ तक के बच्चो में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह के निर्देशन और एस आर जी अजय कुमार मौर्य के पर्यवेक्षण में सभी कंपोजिट और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से तीन तीन बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का शुचितापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में सभी बच्चों की क्विज कराते हुए चयनित पचीस बच्चों का पांच के समूह में साक्षात्कार कराया गया जिसकी स्कोरिंग एआरपी अनुपम श्रीवास्तव और सुशील उपाध्याय द्वारा की गई।
साक्षात्कार के बाद जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हेतु अनुज यादव डीहजहानिया, रंजीत विश्वकर्मा जमालपुर, लक्ष्मी मोदनवाल और अमित बिंद डमरुआ तथा शजमीन भरतपुर अंतिम रूप से चयनित हुए। टाप टेन में दर्शन यादव चांदपुर, अमन यादव डीहजहानिया, जयंत यादव रामनगर, आसिफ अली बभनौली, अनुभव सम्राट लाजीपार स्थान बनाने में सफल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चो को प्रशस्ति पत्र, ज्योमेट्री बॉक्स, विज्ञान पुस्तक वितरित किया गया। टाप फाइव टीम को जनपद स्तर की प्रतियोगिता में मॉडल बनाने हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भी प्रेषित की जाएगी।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, सुरेश यादव, शैलेंद्र यादव, अनंत प्रसाद यादव, संदीप सिंह, जय प्रकाश यादव, गायत्री श्रीवास्तव, इंदु दास, संजय सिंह, शिवकांत सिंह, देशबंधु यादव, प्रमोद सिंह, शुभेंद्र सिंह, शिवकांत दुबे , चंद्रशेखर मौर्य आदि का योगदान रहा।