छात्र छात्राओं ने वीणा बर्मा के निधन पर मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
संकल्प सवेरा, जौनपुर। प्रणवम स्कूल के प्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा वीणा वर्मा का निधन 6 फरवरी 2024 को प्रातः 3.14 बजे, आयु से संबंधित कई बीमारियों से बहादुरी से लड़ने के बाद मैक्स अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली में हुआ, जहां उनके बेटा अभिषेक, पुत्रवधू अंका और पोत्री निकोल उनके सिरहाने के पास थे।
1 सितंबर 1941 को जन्मी, श्रीमती वीणा वर्मा ने लोक सेवा के लिए उल्लेखनीय समर्पण का जीवन जिया। उन्होंने 1967 में प्रसिद्ध लेखक और कवि श्रीकांत वर्मा से विवाह किया और साथ में उन्होंने भारतीय संसद के सदस्यों के रूप में एक विशिष्ट कैरियर की शुरुआत की, दशकों से राष्ट्र की सेवा की। अपनी राजनीतिक उपलब्धियों से परे, वीणा वर्मा एक पत्नी, माँ और दादी थीं।
उन्होंने अपने परिवार को सबसे ऊपर रखा, और उनकी गर्मजोशी और दयालुता ने हर उस व्यक्ति के जीवन को छुआ जो उन्हें जानता था। प्रणवम स्कूल के छात्र छात्राओं ने वीणा बर्मा के निधन पर मोमबत्ती जलाकर मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।