संकल्प सवेरा जौनपुर कुटीर पी जी कॉलेज चक्के में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ राघवेन्द्र कुमार पांडेय एवं संयोजिका पूनम सिंह ने उपस्थित महाविद्यालय के छात्राओं को समाज में आ रही निजी समस्याओं के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने सशक्तीकरण विषय की महत्ता और महिलाओ का शिक्षा में क्या योगदान रहा इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की बैसाखी का सहारा छोड़ छात्र बने आत्मनिर्भर उक्त अवसर पर महाविद्यालय की स्वयंसविका रीना यादव ने कोविड-19 संक्रमण काल में राष्ट्रीय सेवा योजना में
अपना योगदान एवं विशेष प्रदर्शन किया था जिसके उपलक्ष्य में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर कुलपति द्वारा सम्मानित की गई इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी डॉ श्रीनिवास तिवारी मिश्र डॉ मनीष सोनकर डॉअनुज कुमार शुक्ल पंकज मिश्र कृष्ण कुमार मिश्र अनुश्री श्रीमती रागिनी दुबे समेत छात्राएं उपस्थित रहे।












