माता प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा टॉप टेन में शामिल
संकल्प सवेरा, जौनपुर। माता प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा यादव ने इंटर में जिले में टॉप 10 में 93.60% अंक पाकर स्थान बनाया,माता प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज भभौरी की पलक मिश्रा इंटर मीडिएट की छात्रा ने 500 में से 451 अंक प्राप्त किया 90.20%।।

और शौर्य मिश्रा ने हाई स्कूल में 600 मे से 552 अंक 92% प्रतिशत प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया।।बहुत बहुत बधाई बच्चो आगे भी ऐसे माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करो।।।













