संकल्प सवेरा जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर छात्र को मौत के घाट उतार दिया है। घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है। लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।छात्र मिथिलेश यादव जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का निवासी है। रविवार को छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए त्रिलोचन भवनाथपुर गांव के स्कूल में गया हुआ था। वहीं पर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने छात्र पर हमला बोल दिया।
दबंगों द्वारा बेरहमी से छात्र को लाठी डंडे से मारा गया। लाठी डंडे से पीटने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में छात्र मिथिलेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया। चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।मामले के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी शुभम तोदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के छात्र के साथ मारपीट हो गई। छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर दी जा रही है।












