गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में लाठी डंडे चले। जिसमे दो घायल हो गए।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के लालजी व रणजीत में जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को सुबह इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में कहासुनी होते – होते लाठी डंडे चलने लगे। जिसमे लालजी व रणजीत के सर में चोट आई। सूचना पर मौके पर पहुची 112 की पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड गौराबादशाहपुर भिजवाया। पुलिस ने दोनो पक्षो का शांति भंग में चालान कर दिया है।