SANKALP SAVERA नौपेड़वा : बक्शा थाना क्षेत्र में सुबह से निरीक्षक विजय शंकर सिंह लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने नौपेड़वा मार्केट सहित बाजार के मुख्य चौराहा पर पहुंचे, बाजार में सख्त हिदायत उसके बाद मई बाजार धनियामऊ बाजार का निरीक्षण किये जहां पर उन्होंने दोपहिया वाहनों चालकों से घर से निकलने का कारण पूछा और उन्हें बेवजह सड़क पर निकलने से मना किये ।इस दौरान उनके साथ उपनिरीक्षक रामदवन यादव, सुनील तिवारी ,हरिश्चन्द्र राव दीवान संजय ओझा, सुर्यदेव तिवारी , राजेश राय व विवेक यादव, शैलेन्द्र भारतीय, चंचल, अमरजीत यादव सहित पुलिसकर्मी साथ रहे।
 
	    	 
                                












