शहर कांग्रेस कमेटी व युवा काँग्रेस फ्रन्टल संगठनो के कार्यकर्त्ता मौन प्रतिवाद कर विरोध दर्ज कराया
हमें न्यायपालिका पर भरोसा, मजदूरों, गरीबों और वंचितों के साथी अजय कुमार लल्लू जी को मिलेगा न्याय ज़िला एव शहर कांग्रेस कमेटी व युवा काँग्रेस फ्रन्टल संगठनो के कार्यकर्त्ता ज़िला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ के नेतृत्व में PWD तिराहा स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रतिवाद कर विरोध दर्ज कराया अन्त में शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय दे रहे हैं फैसल हसन तबरेज़ ने कहा प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी मौन प्रतिवाद प्रदेश अध्यक्ष गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के ‘अपराध’ में लखनऊ जिला कारावास में 20 मई से कैद किये गए हैं। हमें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इंसाफ मिलेगा।
आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को गिरफ़्तार करने के खिलाफ सेवा सत्याग्रह चला रही है, जिसके तहत पिछले 7 दिनों में 25 लाख जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। हम एक जिम्मेदार वि पक्ष की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है। मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों के साथी हमारे अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को जरूर इंसाफ मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 90 लाख से अधिक लोगों को भोजन और राशन दिया गया। 10 लाख प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश के बाहर मदद की गई। प्रदेश उपाध्यक्षों ने कहा कि दमन से कांग्रेस का सेवा कार्य नहीं रुकेगा।इस अवसर पर कर्मवीर भारती एडवोकेट युवक कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह आज़म ज़ैदी मुफ़्ती हाशिम शिखर द्रिवेदी राकेश डब्बू गौरव सिंह सनी राकेश उपाध्याय सुरेन्दर सिंह बाबा अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष शनवाज़ खान राज कुमार गुप्ता बब्बी खान अबुज़र सभासद नीरज राय साजिद मानु तौकीर खान दिल्लू बेलाल सुरूर अशरफ नायाब हसन सोनू इक़बाल हुसैन मुकेश पाण्डेय कन्हैया लाल