जौनपुर- अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री व राष्ट्रवादी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) द्वारा अपने गृह जनपद जौनपुर के जरूरतमंद परिवार को राशन वितरण किया गया तथा आपको बता दें कि समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी इससे पहले भी जरूरतमंद व असहाय लोगों में राशन वितरण तथा मदद करते आ रहे हैं और समाजसेवी अतुल जी का कहना है कि वह हमेशा सभी धर्म व जाति के जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे..
प्रदेश संगठन मंत्री व राष्ट्रवादी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने जनता से यह अपील करते हुए कहा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के इस संकट की घड़ी में हम सभी उस नाज़ुक दौर से गुजर रहे हैं जहां छोटी सी हमारी ग़लती बहुत से लोगों का जीवन संकट में डाल सकती है इसलिए आप से हमारी अपील है कि इस दौर में जाति, धर्म से अलग हट कर कोरोना वायरस नाम की जो त्रासदी आयी है उसका सामना करें, उससे लड़ें अतुल ने यह भी कहा अगर आपको लग रहा है कि कहीं कुछ गलत हो रहा है तो इसे फेसबुक या वाट्सअप पर लिखने की जगह पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी मदद करेगी इस तरह की भी खबरें आ रही है कि कुछ लोग डाक्टर से अस्पतालों में और पुलिस से सड़कों पर विवाद कर रहे हैं जो की उचित नहीं है। अगर किसी डाक्टर , पुलिसकर्मी या कर्मचारी का व्यवहार आपको आहत करे तो भी धैर्य का परिचय दें,ये भी सोंचे की डाक्टर आपका इलाज कर रहे हैं व पुलिस दिनभर सड़को पर आपके लिए घूम रहे हैं, इस लड़ाई में हम लोगों को उनका साथ देना चाहिए हम आप मिलकर लाक डाउन का पालन करें घर में रहे ऐसे सभी साथी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है जो रात दिन की परवाह किए बिना लगातार इस संकट की घड़ी में लोगो तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है
समाजसेवी अतुल ने उनलोगों से भी अपील की जो लोग बाहर से अपने जनपद में आ रहे हैं वे सभी लोग 21 दिन का होम क्वारंटाइन अवश्य रहें तथा सभी लोग शासन व प्रशासन द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का पालन करें।।