भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने आज वाजिदपुर चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए । एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिखर द्विवेदी ने कहा कि प्रतयोगी छात्रों युवाओं के भविष्य के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है, हमारी यह मांग है जांच का समय निर्धारित हो और उस समय में छात्रों को न्याय मिले, सत्ता के सह पर भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए ।69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच की मांग हो साथ ही साथ एनएसयूआई शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है, और जल्द से जल्द यदि कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी, और इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी अवसर पर सृजन सिंह दीपक गुप्ता रोशन सिंह उपस्थित रहे