अनिवार्य शिक्षा अधिनियम एवं सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मड़ियाहूँ प्रथम के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बीरेन्द्र प्रताप यादव (राजासाहब)सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सर्द मौसम में बच्चों की दिक्कतें कम हो सकेंगी।
शासन के निर्देश पर सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर उपलब्ध कराए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में स्वेटर वितरण शुरु हो गया है।सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम रामनगर जौनपुर में बच्चों को स्वेटर वितरित किए।बीरेन्द्र प्रताप कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका अभिभावक लाभ लें। बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आकर परिश्रम से पढ़ाई करनी चाहिए।प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश सिंह ने कहा अभिभावक भी स्कूल समय में बच्चों से घर का कोई काम न कराएं। बच्चों को स्कूल भेजने का काम करें। ताकि बच्चे शिक्षित होकर योग्य बन सकें। इस दौरान निशात जहाँ, संतोष कुमार पटेल, वंदना सिंह साधना दुबे, सपना सिंह,सत्यभामा देवी,राकेश यादव आदि लोगों ने वितरण में सहयोग किया।