सपाइयों ने मनाई बी पी मंडल की जयंती
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिस जिस पर है जग हंसा, उसने है इतिहास रचा है ।
हमारे देश के संविधान निर्माता व शिल्पकार कहे जाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जिन दलितों पिछड़ों वंचित शोषित को संविधान में अधिकार दिया संविधान जैसा बहुमूल्य हथियार दिया उनके सपनों को जिस महापुरुष ने साकार किया है उसे हम गर्व से स्वर्गीय आदरणीय बी पी मंडल पूर्व मुख्यमंत्री बिहार कहते हैं। जक्त बाते अजहर राबमें ने लोगो को संबोधित करते हुय कही। आगे हन्होंने कहा कि
बाबा साहब को भी उनकी प्राथमिक शिक्षा से वंचित करने के लिए मनु वादियों द्वारा छुआछूत के जैसे कुप्रथा तथा पिछड़ी जाति से होने के कारण उनकी कक्षा से बाहर कर दिया गया था ठीक उसी तरह से बिहार के एक महान पुरुष को कक्षा से बाहर कर दिया गया था जिसे हम बी पी मंडल कहते हैं जिसने समय को अपनी मुट्ठी में करते हुए पिछड़ों दलितों वंचित और शोषित को हक और अधिकार दिलाने का काम किया और छात्र मंडल को अपने बल पर एकत्र करके पूरे विद्यालय परिसर को हिला कर रख दिया और आपने मंडल कमीशन की रिपोर्ट सदन को सौंप करके, आपने सदन के माध्यम से पिछड़ों और दलितों वंचितों शोषित को 27 % आरक्षण दिला करके मसीहा बन गए आज हम लोग उन्हें याद कर रहे हैं
आज उनकी जयंती के अवसर पर किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पराहित के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद अजीज सर ने की जो नव युवक विद्यार्थी सेवा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक है और इसी क्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव भदोही जनपद के जिला प्रभारी बड़े भाई योगेंद्र कुमार यादव जी इस भव्य कार्यक्रम का संचालन किया ।
अजहर_रहमान_अध्यापक
युवा_नेता_सपा_पिछड़ा_वर्ग_उत्तर_प्रदेश
इस अवसर पर उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष नवयुवक विद्यार्थी सेवा समिति उत्तर प्रदेश श्री एडवोकेट अखिलेश कश्यप जी; अध्यापक राजकुमार पटेल जी ;अध्यापक ओमप्रकाश यादव जी ;श्री राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा जी ;श्री महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा जी डायरेक्टर न्यू प्लस प्वाइंट कोचिंग संस्थान व डॉक्टर विनोद कुमार यादव जी
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश यादव जी डायरेक्टर परी पॉलीक्लिनिक एवं सर्जिकल सेंटर मछली शहर डॉ राकेश सरोज जी इमरान भाई साहब नागेंद्र जी और तमाम ढेर सारे साथी तथा प्यारे-प्यारे बच्चे मौजूद रहे सभी ने श्री बी पी मंडल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।