मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वैश्विक महामारी को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए लाकडाउन के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए परिश्रम के साथ कानून व्यवस्था बनाने में अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का बखूवी
निर्वहन करने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा प्रदत्त कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय द्वारा मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात आरक्षी बिमल दुबे को देकर सम्मानित किया गया । गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने अन्य आरक्षियों के साथ आरक्षी बिमल दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । बिमल दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने पर उनके इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है । बिमल दुबे ने इसका श्रेय अपने सहयोगियों एवं मुंगराबादशाहपुर के प्रबुद्धजनों को दिया है ।