प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
खेलकूद दिवस एवं ख्रीस्त जयंती समारोह” आयोजित
संकल्प सवेरा, गाज़ीपुर। “खेलकूद दिवस एवं ख्रीस्त जयंती समारोह” शनिवार को जूनियर हाई स्कूल , मरियाबाद, जहुराबाद ,गाजीपुर में खेलकूद एवं ख्रीस्त जयंती समारोह (क्रिसमस डे) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर एंटोनी रॉड्रिक्स, विशिष्ट अतिथि फादर मैथ्यू केयानी एवं फादर पी० विक्टर, प्रधानाचार्य,हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर,गाजीपुर के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राइमरी प्रभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सम्मानित गणमान्यो का फादर सोनेलाल, प्रधानाचार्य ,
जूनियर हाई स्कूल, मरियाबाद, गाजीपुर द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित कर स्वागत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मसाल जलाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में धीमी साइकिलिंग रेस ,रिले रेस, दौड़ (100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मीटर), जिमनास्टिक, पिरामिड एवं रस्सा– कस्सी का आयोजन हुआ। इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने–अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
पिरामिड के विभिन्न विधाओं द्वारा बच्चों ने समस्त अतिथियों एवं दर्शकों को आनंदित किया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित अतिथियो द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर आधारित लघु नाटिका एवं सुंदर झांकी द्वारा प्रभु के जन्म तथा जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त क्रिसमस गीत, सामाजिक गीत तथा नृत्य से सभी दर्शक अभिभूत हुए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘सैंटा क्लॉज़ ’ रहे जिन्होंने सबका भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा क्रिसमस की शुभकामनाए एवं आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम मे फादर दिलीप कुमार, फादर प्रकाश तिग्गा भी उपस्थित रहे।