शिवबरन शिक्षण संस्थान हाकी टीम बना विजेता
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
संकल्प सवेरा,करंजाकला। इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में हाकी प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर किया गया ।जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान ने फाईनल मैच जीत कर विजेता बना।
हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाने के लिए जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया ।जिसमें पहला सेमीफाइनल मोo इंटर कॉलेज व शिवबरन शिक्षण संस्थान “अ”सैदपुर गडउर के बीच खेला गया । इसमें मो0 हसन इंटर कॉलेज 3 -0 से विजयी रहा । दूसरा सेमीफाइनल मां दुर्गा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सिद्धिकपुर , शिक्षण संस्थान “ब” सैदपुर गडउर के मध्य खेला गया ।
जिसमें शिव बरन शिक्षण संस्थान की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से विजय हासिल की। फाइनल मैच मो0 हसन इंटर कॉलेज व शिववरन शिक्षण संस्थान “ब ” टीम के मध्य खेला गया। जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान ने मोहम्मद हसन को 2-0 से हराकर विजेता बना। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने किया
और विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण नायब तहसीलदार विक्रम पासवान, उपक्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने किया। प्रतियोगिता का संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया।
निर्णायक भूमिका मुहम्मद तुफैल अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक द्वारा सिंह चौहान, साहबलाल यादव, रोहित पाल मौजूद रहे।
 
	    	 
                                












