सुईथाकला, जौनपुर।खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।उक्त बातें क्षेत्र के गांधी स्मारक सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर रणजीत सिंह ने सोमवार को कालेज में चल रहे एक दिवसीय तहसील स्तरीय रैली के समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपना अधिकांश समय मोबाइल में व्यतीत करने में लगा हुआ है जो हर प्रकार से स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। रैली में तहसील क्षेत्र के तिलक स्मारक इण्टर कालेज ईशापुर, सर्वोदय इं.कालेज खुदौली समेत लगभग दर्जन भर कालेजों ने प्रतिभाग किया था।इस दौरान5000मीटर,1500मीटर,800,400,200मीटर की दौड़, लम्बी कूद, उँची कूद, भाला व गोला फेंक के साथ साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी कालेजों के बालक और बालिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।जहाँ5000मीटर की दौड़ में इण्टर कालेज मिहरावाँ के नितेश यादव ने प्रथम तो वहीं इण्टर कालेज समोधपुर के सौरभ ने3000मीटर मे प्रथम स्थान लाकर अपने कालेज का डंका बजा दिया.।दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्षेत्र में इण्टर कालेज समोधपुर,खुटहन व बाल संरचना संस्थान लालापुर ने पूरे रैली में समा बाँध दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा5000मीटर की दौड़ में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन विनय तिवारी और अशोक सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह, विकास सिंह, ओमप्रकाश पाल, पुष्पेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह समेत तहसील क्षेत्र के शिक्षक मौजूद रहे।











