जौनपुर -विकास खंड करंजाकला के जनहित इंटर कॉलेज मोलानापुर में गरीब असहाय व्यक्तियों को निसर्ग गांधी, आशा ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से राशन किट का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि सपा नेता डॉ जितेंद्र कुमार यादव ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य व संरक्षक ग्रामीण विकास में प्रशिक्षण संस्थान) ने राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम नदियापारा, मोलनापुर, भटेवरा , गौसपुर चकिया, करंजाखुर्द, जंगीपुर कला, जनापुर गांव में किया गया।
उन्होंने ने कहा कि गरीब मजलूम असहाय लोगों की सेवा करना सबसे है । सेवा करने से आत्मिक सुख मिलती है। ऐसे नेक काम में सभी को हाथ बटाना चाहिए। कोरोना जैसी महामारी बीमारी में आर्थिक संकट से पूरा देश गुजर रहा है ऐसे में गांव - गांव जाकर गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर उनको राहत देने का सराहनीय कार्य संस्था कर रही है ।
जिलाअध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के राममूरत यादव व अमलेश कुमार अध्यापक ने बताया कि सी संस्था जरूरतमंदों के बीच में जाकर मास्क , साबुन, शैंपू ,राशन किट बांटने के साथ और उन्हें कोरोना जैसी महा बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। बारह हजार मास्क लोगों के बीच में वितरित किया जा चुका है आगे भी किया जा रहा है।
इस दौरान संयोजक सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा,
प्रशांत मिश्र , संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने किया।
प्रधानाचार्य लालजी यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर चंद्र भूषण , अशोक, रामधनी, केशव , क्षमा नाथ, कमलेश यादव उपस्थित रहे।












