अपर आयुक्त ने किया तहसील व नगर पंचायत का निरीक्षण:
सभी विभागों को दिया आवश्यक निर्देश:
मछलीशहर। अपर आयुक्त वाराणसी मंडल जितेंद्र मोहन सिंह द्वारा सोमवार को अपरान्ह तहसील और नगर पंचायत का निरीक्षण किया गया।
अपर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी के न्यायालय में धारा 24,116 तथा फौजदारी में 145 ,110 सी.आर.पीसी. मुकदमों की पत्रावलियो का अवलोकन किया।मुकदमों के दायरा व निस्तारण की स्थिति देखी।इसी प्रकार तहसीलदार न्यायालय व नायब तहसीलदार तहसीलदार आदि के न्यायालयों में पत्रावलीयों का भी निरीक्षण किया। मुकदमों के निस्तारण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये गति लाने का निर्देश दिया। जनसूचना रजिस्टर,समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति देखी। कम्पूटरीकृत खतौनी कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यालय में रिकॉर्ड के रखरखाव तथा मत्स्य पालन,आवास ,कृषि, वृक्षारोपण आदि पत्रवालियों का भी अवलोकन किया।वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में अशोक श्रीवास्तव,आर.पी.सिंह,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,हरि नायक तिवारी,अजय सिंह आदि ने तूफानी बारिश व ओला वृष्टि से क्षति हुई किसानों के मुआबजे की बात की तो तत्काल क्षति के आकलन के एस डी एम को निर्देश दिया।अपर आयुक्त ने अधिवक्ताओं से न्यायालय में गति लाने का अनुरोध किया।उसके बाद अपर आयुक्त नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे।नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की प्रगति देखी। सफाई कर्मियों का नाम और मोबाइल नंबर कार्यालय के बाहर चस्पा करने का निर्देश देते हुये नगर की सफाई,कूडा निस्तारण पर बल दिया।नगर पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की।सभी गौशालाओं के बारे में भी जानकारी लिया।
उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव,तहसीलदार सुदर्शन राम ,नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह,अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष सबीना बानो,महमूद आलम,मुश्ताक खां,प्रवेश कुमार सिंह,मनोज चौरसिया आदि उपस्थित थे।











