वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रभावी सीवी निर्माण पर विशेष कार्यशाला
संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वंदना सिंह की प्रेरणा से, सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में सीवी (करिकुलम वीटे) निर्माण पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस सत्र का संचालन एमबीए विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुराद अली ने किया, जिसमें छात्रों को प्रभावी सीवी लिखने की तकनीकों और साक्षात्कार में उनकी उपयोगिता पर मार्गदर्शन दिया गया।
सत्र दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक चला, जिसमें प्रो. मुराद अली ने सीवी के विभिन्न घटकों, संरचना, प्रासंगिक कौशलों को प्रस्तुत करने की विधि, और पेशेवर दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक प्रभावी सीवी करियर की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसे तैयार करते समय सटीकता, स्पष्टता और संक्षिप्तता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सीवी को कस्टमाइज़ करने, प्रमुख कौशलों को उजागर करने और सही प्रारूप का उपयोग करने के टिप्स दिए। इसके अलावा, उन्होंने कवर लेटर की भूमिका, आम गलतियों से बचने के उपाय, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीवी अपलोड करने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. अविनाश डी. पाथर्डिकर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रो. मुराद अली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक रही और भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्लेसमेंट सेल के कर्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी एवं मुख्य छात्र सदस्य आदित्य पांडे, दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, श्रेया मिश्रा, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आर्यन पाण्डेय, आयुष गुप्ता समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।