महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए कांग्रेस ने नाना पटोले को उम्मीदवार घोषित किया था. बीजेपी ने इस पद के लिए किशन कथोरे को प्रत्याशी बनाया था.
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय हो गया. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार किशन कथोरे का नाम वापस ले लिया है. इस लिए अब स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होगा. एनसीपी नेता छगन भुजवल ने इस बात की जानकारी दी.
वहीं बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कह कि सरकार के नेताओं ने अनुरोध किया था कि हम अपना उम्मीदवार वापस ले लें जिससे राज्य की परंपरा बरकरार रहे. इसलिए परंपरा को कायम रखते के लिए हम अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले रहे हैं.
बता दें कि कल ही उद्धव ठाकरे सरकार ने विधानसभा में 169 विधायकों के समर्थन से बहुमत प्रस्ताव पास किया था. 288 सदस्यीय विधानसभा में 169 विधायकों ने ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ के पक्ष में वोट किया था. बहुमत परीक्षण के बाद स्पीकर के चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा था.
कल नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार प्रोटेम स्पीकर के जरिए इसलिए बहुमत परीक्षण करवा रही है क्योंकि उसे विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपने प्रत्याशी के हार जाने का डर है.
कौन हैं नाना पटोले?
नान पटोले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये थे और उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि, पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेदों के बाद दिसंबर 2017 में भगवा पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आये. पटोले विदर्भ के सकोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.