जौनपुर सपा नेता बाला लखंदर की हत्या के मामले में जीआरपी पुलिस ने आज किया खुलासा चार आरोपियों को असलम के साथ किया गिरफ्तार 2016 ओम प्रकाश यादव की हत्या को लेकर जो जिसकी मां प्रधान थी, जिसकी गांव में घसीट घसीट व दौड़ाकर दौड़ाकर कर हत्या कर दी,चुनाव की रंजिश को लेकर हुई हत्या,आरोपियों के पास से 2 पिस्टल,जिंदा कारतूस,4 मोबाइल व एक बाइक पल्सर को जीआरपी पुलिस व पुलिस ने किया खुलासा,जीआरपी एसपी डा0 ब्रजेश कुमार ने टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा*
बता दे की जीआरपी पुलिस के एसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरा केस एक ब्लाइंड केस था जिसमें प्रतिशोध की बात सामने आई है 2016 में होली के दिन ओम प्रकाश यादव को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर हत्या की गई थी जिसमें इन सभी ने साजिश के तहत हत्या करने वाले घर के परिजनों को 302 में साजिश के तहत मुल्जिम्म बना दिया था दो तरफ से मृतक ओम प्रकाश यादव व प्रधान के परिजन इस हत्या का बदला लेने के लिए प्रयासरत है।
1-ओम चंद गुप्ता पुत्र नंदलाल गुप्ता निवासी सैदनपुर,
2-उमेश गौड़ निवासी सैदनपुर, थाना लाइनबाजार,
3- जय दीप प्रकाश गायकवाड पुत्र श्रीरंग गायकवाड़ थाना पंडरपुर महाराष्ट्र
4-रितेश सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह रामपुर नद्दी थाना मड़ियाहूं, जौनपुर
पुलिस मैं इनके पास से दो 32 बोर का पिक्चर एक जिंदा कारतूस 4 अगस्त मोबाइल तो एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की है एडीजी जीआरपी ने खुलासा करने वाली टीम को 50,000 नगद इनाम देने की घोषणा की है