समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में किसानों के मसीहा व भारत ल पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त अवसर पर श्री यादव ने कहाकि,आज हम चौधरी साहब के बताए रास्ते पर चलकर गरीबो,मज़दूरों व किसानों को इस महामारी के दुखद क्षण पर पूरा सहयोग व मदद की जाए तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। उक्त अवसर पर श्याम बहादुर पाल,सय्यद आरिफ,सोचन राम विश्वकर्मा, शकील अहमद, रिज़वान हैदर राजा व आसिफ शाह उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उक्त अवसर पर सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन किया गया।