सौम्या पाठक ने किया जौनपुर का नाम रोशन…..
संकल्प सवेरा, जौनपुर।अमर गायक राकेश पाठक मधुर की भतीजी और सुप्रसिद्ध लोकगायक अवधेश पाठक मधुर की बिटिया सौम्या पाठक ने अपनी मेहनत और लगन तथा बिना किसी कोचिंग और बिना किसी आरक्षण के यूजीसी नेट (कॉमर्स) क्वालीफाई करके परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है …..
तिलकधारी महाविद्यालय की छात्रा रही सौम्या ने बातचीत बताया कि कठिन परिश्रम और लगन से सब संभव हुआ है…..