उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी के निर्माण के मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया ,मां शीतला धाम का दर्शन किया
जौनपुर।अब सुशांत केस सीबीआई के हाथों में है जो भारत की सबसे विश्वसनीय एवं बड़ी संस्था है। जल्द ही सीबीआई सुशांत केस की सच्चाई सामने लाकर रख देगी।उक्त बातें
रविवार को मिस यू० पी० रहीं नील मिश्रा (ओजस्मिता) ने जौनपुर में अपने प्रथम आगमन पर कहीं।

मिस यूपी का खिताब जीत चुकी नील मिश्र के जनपद आगमन पर लोगों ने उनका फूल माला से जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम ओजस्मिता ने मां शीतला धाम (चौकिया) का दर्शन किया तथा पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से मैं मुंबई में रह रही हूं तथा एमटीवी एवं टी-सीरीज के साथ काम कर रही हूं। उन्होंने सुशांत सिंह सुसाइड/ आत्महत्या पर बोलते हुए कहा कि हमें भारतीय संविधान पर विश्वास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी ने जनसामान्य का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश सरकार को इसके रोकथाम के लिए और भी आवश्यक एवं कठोर कदम उठाने चाहिए।

किसानों की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था एवं सही ढंग से रहने खाने का इंतजाम सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इनके कारण गरीब किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है। मैं इस बात को बहुत अच्छे से समझती हूं क्योंकि मैं भी एक किसान की बेटी हूं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि 23 करोड़ की आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश होने के बावजूद भी जो संभावनाएं (कार्य) कला एवं मनोरंजन के क्षेत्र में होने चाहिए थे अभी तक नहीं हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के कलाकार इन्हीं संभावनाओं की तलाश में आज भी माया नगरी मुंबई में दर बदर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं,परंतु शायद अब ऐसा ना रहे क्योंकि मेरी मांग उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी का बड़ा बयान आया तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की ही घोषणा की। इसके लिए मैं योगी जी का आभार व्यक्त करती हूं।
अब उत्तर भारतीय कलाकारों को यही काम करने का मौका मिलेगा। मैं पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश का भ्रमण कर रही हूं, तथा लोगों से उनकी समस्या जानने का प्रयास कर रही हूं मेरा यह सफर तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक मैं प्रदेश के सभी 80 जिलों का भ्रमण ना कर लूं।












