करीब सात घंटे चली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में फैसला हुआ है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष (Congress Interim President) बनी रहेंगी और छह माह के भीतर नया अध्यक्ष चुना जाएगा.
नई दिल्ली. कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक करीब सात घंटे के बाद खत्म हो गई है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि बैठक में फैसला लिया गया है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष (Congress Interim President) बनी रहेंगी. सूत्रों ने बताया है कि अगले छह महीने के अंदर पार्टी को नया प्रमुख चुनना होगा. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोनिया गांधी पर काम का बोझ कम करने के लिए कुछ पार्टी नेता उनके साथ जोड़े जाएंगे. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने 1 साल का समय देने की बात कही लेकिन राहुल और प्रियंका ने 6 महीने में नए अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भावुक अंदाज में कहा, “घटनाक्रम (सोनिया गांधी की बीमारी के वक्त सीनियर नेताओं द्वारा चिट्ठी लिखने और जवाब के लिए रिमाइंडर भेजने) से मैं आहत हुआ, आखिर मैं बेटा हूं.”
बैठक में लगभग सभी नेताओं ने राहुल गांधी को अगला अध्यक्ष बनाने की मांग की. वहीं जितेंद्र सिंह ने संगठन में बदलाव की मांग की. बैठक में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आनंद शर्मा पर चिट्ठी का ड्राफ्ट बनाने का आरोप लगाया. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सबकी बात सुनी जानी चाहिए. बता दें सोमवार सुबह से चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शुरुआत से ही घमासान की स्थिति बनी हुई थी. कांग्रेस के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए आयोजित की गई इस बैठक की शुरुआत से पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
राहुल ने नेताओं पर लगाए आरोप
सूत्रों के मुताबिक जहां एक ओर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वालों पर बीजेपी (BJP) से मिलीभगत का आरोप लगाया तो वहीं गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने इस्तीफे की पेशकश कर दी. इसके अलावा कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने भी आरोपों को लेकर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया. हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई पेश करते हुए ट्वीट डिलीट कर दिया.
इससे पहले सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की और कहा कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे. सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया ने कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहती हैं और उन्होंने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) को विस्तृत जवाब भेजा. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें. सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद और पत्र लिखने वाले कुछ नेताओं एवं उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों का हवाला दिया.
राहुल ने साधा पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया. नेतृत्व के मुद्दे प












