कोरोना के चलते मां का हुआ निधन तो अनाथ हुई सोनम को उद्योगपति अरविंद सिंह ने लिया गोद
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखीनी गांव की घटना
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासिनी सोनम जायसवाल की मां कमला देवी का कोविड-19 के संक्रमण के चलते वाराणसी में सोमवार को निधन हो गया। ज्ञातव्य हो कि सोनम के पिता का निधन 18 वर्ष पूर्व ही हो चुका था जब सोनम केवल 3 वर्ष की थी। सोनम की माता पिता सब कुछ उसकी मां ही थी और घर मे ही एक गुमटी में छोटी सी दुकान चलाकर किसी तरह से मां बेटी का गुजारा चल रहा था। शायद नियति को यह भी मंजूर नहीं था 4 दिन पूर्व अचानक सोनम की मां की तबीयत बिगड़ी जौनपुर जिला अस्पताल ले जाने पर उसे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मां की मौत हो गई। उस समय सोनम के हाथ में पैसे भी नहीं थे। किसी तरह से उसने लोगों की मदद से अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। इस खबर को दैनिक जागरण ने काफी प्रमुखता से मंगलवार को प्रकाशित किया था। खबर को पढ़कर पिलखिनी गांव निवासी उद्योगपति अरविंद सिंह का दिल रो पड़ा और वह मंगलवार की दोपहर तक सोनम के घर पहुंच गए और उसे गोद लेने की घोषणा करते हुए तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराई। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सोनम हाईस्कूल उत्तीर्ण है और इसके पढ़ाई से लेकर शादी तक ही नहीं बल्कि आजीवन सोनम को अपनी बेटी मान कर उसका वह जिम्मा उठाएंगे। आज से सोनम अनाथ नहीं है मैं इसका माता-पिता सब कुछ बनकर इसकी देखभाल करूंगा। जब मदद और स्नेह भरा हाथ सोनम के सर पर पड़ा तो सोनम फूट-फूट कर रोने लगी। उक्त दृश्य देखकर वहाँ मौजूद मजबूत से मजबूत कलेजे वाला इंसान भी खुद की आंखें नम होने से रोक नहीं पाया।
इस दौरान अरविंद सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह, हरिवंश सिंह, प्रधान पुत्र राहुल सिंह, प्रमोद सिंह, विनय सिंह, उमा सिंह, इंद्रासन सिंह आदि मौजूद रहे।