कोतवाली में तैनात सिपाही की घर जाने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत
छुट्टी लेकर बाइक से जा रहा था घर बाराबंकी
संकल्प सवेरा, शाहगंज /जौनपुर कोतवाली में तैनात सिपाही की अयोध्या में घर जाने के दौरान सड़क दुघर्टना में ट्रक व बाइक की भिड़ंत में सिपाही की मौके पर मौत हो गई।
बाराबंकी जनपद के टिकैत थाना क्षेत्र के जमीना गांव निवासी 22 वर्षीय रवीश चक्रवर्ती पुत्र श्री सूर्य लाल शाहगंज कोतवाली में तैनात था। बुधवार को छुट्टी लेकर भोर के वक्त अपने बाइक से घर जा रहा था। अयोध्या जनपद के महराजगंज थानान्तर्गत राजेपुर गांव के समीप सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना कोतवाली निरीक्षक धर्मवीर सिंह को दिया। सूचना मिलते ही पुरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रवीश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मृतक कांस्टेबल की मदद हेतु उपनिरीक्षक मंशाराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र वर्मा एवं आशीष यादव को अयोध्या रवाना किया है। मालूम रहे रवीश की ट्रेनिंग के बाद शाहगंज कोतवाली में पहली पोस्टिंग था।












