बीती 5 जून को चंद्र ग्रहण हो चुका है और 21 जून को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2020) भी होने वाला है. दुनिया 2020 के इस पहले सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के खूबसूरत नजारे की गवाह बनने वाली है.
कहा जा सकता है. बीती 5 जून को चंद्र ग्रहण हो चुका है और 21 जून को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2020) भी होने वाला है. दुनिया 2020 के इस पहले सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के खूबसूरत नजारे की गवाह बनने वाली है.सूर्य ग्रहण एक ऐसी अद्भुत घटना है जिसमें कुछ देर के लिए चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढंक लेता है. यह पूर्ण ग्रहण होता है. मगर आंशिक और कुंडलाकार ग्रहणों में सूर्य का केवल कुछ हिस्सा ही ढंकता है. 21 जून का ग्रहण भी एक कुंडलाकार ग्रहण होने वाला है. इसे एन्यूलर सूर्य ग्रहण (Annular solar eclipse) भी कहा जाता है. इस साल पहले ही दो चंद्र ग्रहण देखे जा चुके हैं. एक 10 जनवरी में देखा गया था और एक 5 जून में दिखाई दिया था.
जिस तरह भारत में सूर्य ग्रहण का यह अद्भुत नजारा दिखाई देगा इसी तरह कई अन्य देशों में भी यह देखा जा सकेगा. यह मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया, पाकिस्तान, भारत और चीन सहित अफ्रीका के कुछ हिस्सों में भी यह ग्रहण दिखाई देगा. इस सूर्य ग्रहण में रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) बनती है. यह पूर्ण ग्रहण से अलग होती है.
सूर्य ग्रहण देखते समय रखें सावधानियां
इस नजारे को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. मगर यह ख्याल रखें कि सूर्य ग्रहण को कभी भी नग्न आंखों से न देखें, क्योंकि इस तरह सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए काफी नुक्सानदायक हो सकता है. अगर देखना ही है तो इसके लिए दूरबीन, टेलीस्कोप आदि का उपयोग करें.
भारत में सूर्य ग्रहण इन समय पर देखा जा सकेगा
आंशिक ग्रहण 21 जून को सुबह 09:15:58 बजे शुरु होगा. वहीं पूर्ण ग्रहण सुबह 10:17:45 बजे दिखाई देगा. इसके अलावा पूर्ण ग्रहण दोपहर 14:02:17 बजे खत्म होगा और आंशिक ग्रहण दोपहर 15:04:01 बजे तक समाप्त होगा.