समाजसेवी विक्रम कुमार गुप्त ने अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में रक्तदान करके मनाया![]()
संकल्प सवेरा,जौनपुर -भारत विकास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष,राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार गुप्त ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना जन्मदिन सेवा कार्य करके मनाया।
जिसमें सर्वप्रथम सुबह गौशाला जाकर गायों को गुड़ खिलाया और गौशाला में भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए 2 पंखा दान किया। उसके पश्चात् इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में गरीब,असहायों के लिए रक्तदान किया।

इस मौके पर श्री विक्रम ने सभी को सेवा परमो धर्म: का संदेश देते हुए आग्रह किया कि अपने जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर निर्बल,असहायों व बेजुबानों की सेवा जरूर करें।
गौ सेवा सभी को जरूर करना चाहिए,रक्तदान करना बहुत पुनीत कार्य है,इससे आप किसी को जीवन देते हैं,यह जीवन के सबसे पुनीत कार्यो में से एक है।
इस मौके पर डा.रमेश सिंह,डा.अंजना सिंह व शैलेन्द्र सिंह गौरक्षा प्रमुख पवन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।












