समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अब जिला अस्पताल को दिया 6000 सेफेक्सान इंजेक्शन
इसके पहले दे चुके हैं 2 वेंटीलेटर, 5760 डेक्सोना इंजेक्शन व 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर
जनपदवासियों की सेवा के लिये हमेश खड़े रहने वाले हैं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह
संकल्प सवेरा जौनपुर । समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा अपने सामाजिक कार्यों को जारी करते हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल के हाथों गुरूवार को 6000 सेफेक्सान इंजेक्शन जनपदवासियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिये जिला चिकित्सालय को प्रदान किया गया।
इस दौरान मौजूद जिला अस्पताल के डा. अभिमन्यु कुमार ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु यह इंजेक्शन बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। साथ ही उन्होंने समाजसेवी के इस नेक कार्य व सहयोग की सराहना भी किया। मालूम हो कि कोविड-19 महामारी को देखते हुये सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा 2 वेंटीलेटर, 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 5760 डेक्सोना इंजेक्शन दिया जा चुका है।
साथ ही गुरूवार को 6000 सेफेक्सान इंजेक्शन अस्पताल प्रशासन को दिया गया जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके शर्मा ने समाजसेवी श्री सिंह के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटर से अब तक बहुत लोगों की जान बच गयी है। साथ ही यह इंजेक्शन मरीजों के उपचार हेतु रामबाण साबित होगा।
इस नेक कार्य के दौरान जगदीश जी (विभाग प्रचारक), वेद प्रकाश सिंह (जिला संघचालक), विक्रांत जी (नगर प्रचारक), रविंद्र सिंह स्वयंसेवक, सत्य प्रकाश सिंह स्वयंसेवक, आशुतोष पाठक (स्टोर इंचार्ज), संजय सिंह (चीफ फार्मासिस्ट), मिथिलेश त्रिपाठी, संजय गुप्ता, मेजर यादव, मोहम्मद फैजल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान मौजूद समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के जौनपुर प्रतिनिधि रूपेश सिंह शिवा ने कहा कि दो गज की दूरी-मास्क है बहुत जरूरी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपका जीवन अनमोल है। घर पर रहकर आप अपने सहित पूरे परिवार को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों की सेवा के लिये समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह पूरी तन्मयता से हमेशा खड़े रहेंगे।