समाजसेवा सफलता में साधक है बाधक नही
संकल्प सवेरा, जौनपुर। शिराज-ए-हिन्द की सरजमीं की आबोहवा हर किसी को आम से खास बना देती है, जिसके साक्ष्य हैं बीपीएससी द्वारा रसायन शाष्त्र प्रवक्ता पद पर चयनित प्रख्यात समाज सेवी कुलदीप योगी जी।
बता दें की योग प्रशिक्षक के रूप में कुलदीप जी समाज को स्वस्थ व निरोगी बनाने के लिए विगत एक दशक से पतंजलि योग परिवार के सानिध्य में जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाकर योग की निःशुल्क सेवा देते आ रहे हैं जिनमें हजारों लोग प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाभान्वित हुए हैं इसी के साथ जिले में विगत नौ वर्षो से आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बतौर मुख्य योग शिक्षक प्रांतीय प्रभारी अचल हरीमूर्ति के सानिध्य में मुख्यालय पर लाखों लोगों को कुलदीप योगी जी योग सिखाते आ रहे हैं।
योग प्रशिक्षण के अतिरिक्त कुलदीप योगी जी युवाओं की सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के संस्थापक सचिव के रूप में अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता के साथ मिलकर शिक्षा, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण जैसे बहुत सारे समाजोपयोगी अविष्मरणीय कार्य करते आ रहे हैं और इन समाजसेवी कार्यों को करते हुए कुलदीप योगी जी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे और फलस्वरूप उन्होंने बिहार में आयोजित इस प्रवक्ता परीक्षा को उत्तीर्ण किया एवं विगत दो महीने से चल रहे द्विस्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत कुलदीप योगी को सेवा देने के लिए राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, लौकरिया, पश्चिम चम्पारण आवंटित हो चुका है।
कुलदीप योगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजन, अभिभावक एवं निस्वार्थ रूप से की गयी समाज सेवा को देते हुए कहा की समाज सेवा सफलता में साधक है, बाधक नही! विशेषतौर से युवा समाज की रीढ़ होते हैं
और उन्हे सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनके व्यक्तित्व के निर्माण के साथ साथ एक सकारात्मक सोच का संचार होता है।
कुलदीप योगी के चयन पर पतंजलि योग परिवार, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर परिवार एवं सहयोगी सामाजिक संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।