sankalp savera जलालपुर- थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में स्थित देसी शराब के ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां। मधुशाला के खिड़की से करीब आधा दर्जन लोग एक साथ झुंड लगाकर शराब खरीदते दिखाई दिए। ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था।
पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी द्वारा निर्देश पर निर्देश जारी किया जा रहा है। पुलिस लगातार बिना मास्क लगाए घूमने वाले आम लोगों का चालान काट रही है। निर्देशों का पालन न करने पर छोटे-मोटे व्यापारियों का भी चालान काटा जा रहा है। परंतु कस्बा स्थित देसी शराब के संचालक द्वारा की जा रही लापरवाही को प्रशासन नजरअंदाज कर रही है जिससे क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। शराब के ठेके पर सैनिटाइजर का भी कोई व्यवस्था नहीं है।