लखनऊ पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में देर रात एफ आई आर दर्ज की गई है पूर्व सांसद पर आरोप है उन्होंने सुरक्षा लेने के लिए एक गोपनीय पत्र के लिए लीक किया है इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है।
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ऊपर एक साल से ज्यादा पुराने मामले में यूपी एसटीएफ ने आनन फानन में लखनऊ की विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराई जहां पर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट में केस दर्ज किया गया है धनंजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा लेने के लिए गोपनीय पत्र लिख किया है इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है
जनचर्चाओ की माने तो , कही धनन्जय सिंह के ऊपर दबाव बनाने के लिए यह मुकदमा दर्ज कराया गया? क्योकि धनंजय सिह कि मल्हनी मे बढ रही लोकप्रियता को देखर अन्य दल घबडा गए है कि वो भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करें या अपना व अपनी पत्नी का नामांकन वापस कर लें क्योकि दो दिन पूर्व जब पूर्व सांसद ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामाकन किया उसके बाद अचानक यूपी एसटीएफ एक्शन मूड में तत्परता से काम करते हुए मुकदमा दर्ज कराई है।
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में 2 दिन पूर्व उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया और कल उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को निषाद पार्टी ने अपना प्रत्याशित घोषित कर रखा था लेकिन भाजपा के दबाव में पूर्व सांसद का टिकट काटते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज सिंह के साथ चुनावी समर में सहयोग कर रहे हैं, धनंजय सिंह के सामने समाजवादी पार्टी से स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव चुनावी मैदान में पारसनाथ यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है 2 बार से इस सीट पर सपा का कबजा रहा है वहीं बीजेपी एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी,पूर्व सांसद धनंजय सिंह पूर्वांचल के जौनपुर से एक बार सांसद व रारी व मल्हनी से दो बार विधायक चुने जा चुके है, पूर्व सांसद पर कई आपराधिक केस पहले से ही दर्ज है।












