स्मार्टफोन वितरण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के कार्यों को देगा गति: रमेश चंद्र मिश्रा
विधायक द्वारा वितरण किया गया स्मार्टफोन स्मार्टफोन पाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के खिले चेहरे
संकल्प सवेरा महराजगंज। भाजपा सरकार बाल विकास योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के कार्य को आसान करने के लिए सरकार निश्चित उद्देश्य के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है यह उनके कार्य को गति देगा इससे ब्लॉक में कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं होगा।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन का विशेष महत्व है उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने महाराजगंज ब्लॉक सभागार में आयोजित बाल विकास योजना पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। महाराजगंज ब्लॉक में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का चयन किया गया था जिसमें 20 कार्यकर्ती को स्मार्टफोन वितरण किया गया।इस दौरान सीडीपीओ गीता भारती ने कहा कि स्मार्टफोन में पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से
सरकारी योजनाओं को प्रभाविता को बढ़ाएगी जिसका उपयोग सही ढंग से करें।मौके पर बीडीओ शशिकेश सिंह सीडीपीओ गीता भारती एडीओ पंचायत विजय भान यादव ग्राम प्रधान धीरज चौबे ओम प्रकाश सेठ मंडल मंडल अध्यक्ष बलवीर गांव अंबुज तिवारी संदीप सिंह सहित ग्राम प्रधान भाजपा कार्यकर्ता व ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।