पसेवां गांव पहुंचकर पूर्व सांसद ने दी नेहा को श्रद्धांजलि
केराकत । मछलीशहर के पूर्व सांसद व सपा नेता राम चरित्र निषाद ने कहा कि आज प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं । भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ़ दिखावा है।
बुधवार को ग्राम पसेवां में मृत नेहा निषाद के श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के उपरांत प्रेसवार्ता के दौरान उक्त बातें राम चरित्र निषाद ने उक्त बातें कही । श्री निषाद ने कहा कि आज प्रदेश में महागुंडा राज है। उन्होंने कानपुर अनाथालय में हुई सात बच्चियों के गर्भवती होने की घटना का जिक्र करते हुए कहा आज कोई भी सुरक्षित नहीं है।कानून प्रशासन का नाम की कोई चीज नहीं है। गोशालाओ की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा खि आज गोशालाओ में गायें बेमौत मर रही हैं ।एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस समय देश की सीमायें सुरक्षित नहीं है। हमारे 20 सैनिक शहीद हो गये। यह इस बात की सबूत है कि चीनी सैनिक मेरे सीमा में घुसकर हमारे सैनिकों को मारा। उन्होंने नेहा गैंगरेप व हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा यह घटना दिल दहला देने वाली है। इस कांड के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि जितना इस घटना के लिये आरोपी दोषी हैं उतना पुलिस प्रशासन भी कम दोषी नहीं है। क्योंकि इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस मौन बनी रही। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर तरह की मदद दिलाने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर डा0 विजय चंद पटेल , डा0 प्रेम नारायनन निषाद, जगदीश नारायनन निषाद ,इन्द्र जीत निषाद एवं शुभम निषाद आदि उपस्थित रहे ।












