जौनपुर पत्रकार संघ की तहसील इकाई बदलापुर के कोषाध्यक्ष तथा सिंगरामऊ से हिन्दुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार संजय मिश्र अब इस दुनिया में नहीं रहे! वह कोरोना पाजिटिव थे! उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था! संजय जी अति शालीन, मृदुभाषी एवं स्वभाव के अति सरल व्यक्तित्व थे! उनके निधन से संघ की अपूर्णीय क्षति हुई है! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें! उनके परिजनों को यह सदमा बर्दाश्त करने की हिम्मत दें!