न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नेहा ने बताया कि जब वह 10 साल की थीं, तो हरिद्वार में एक आदमी ने उन्हें पीछे से गलत तरीके से टच किया था. ये हादसा उनके साथ उस वक्त हुआ था, जब वह अपनी मां से कुछ ही दूरी पर खड़ी थीं. नेहा ने बताया कि जब उनके साथ ऐसा हुआ तो हैरान हो गईं और घबराकर दौड़ते हुए अपनी मां के पास चली गईं. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)
बता दें, आए दिन नेटिजेंस नेहा को उनके बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं. इससे तंग आकर नेहा ने हाल ही में एक गाना बनाया है, जिसका नाम है कहंदे रहंदे. इस गाने के जरिए उनका उद्देश्य शेमिंग, सेक्सिज्म और साइबर बुलिंग के प्रति लोगों को उजागर करना है. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)















