गायक आशीष पाठक अमृत के बोल बम गीत पर झूमे श्रोता….
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सावन के महीने में अगर महादेव का गीत ना हो तो वो सावन फीका लगता है इसी अंदाज में शनिवार की रात दियावा महादेव धाम में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया था।
जिसमे पुवांचल के भोजपुरी तथा हिंदी गीत तथा टी सीरीज के प्रख्यात गायक आशीष पाठक अमृत के एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रोता थिरकने लगे आवाज के जादूगर कहे जाने वाले आशीष पाठक अमृत जब अपना सुपर हिट भजन” राम की नगरिया” गाया श्रोता श्री पाठक को और उत्साहित करते गए उसके बाद हे जगजननी..जब ना धाम दियावां महादेव तू अइला तथा बोलबम बोलके
गीत पे श्रोता ताली बजाते रहे कार्यक्रम की शुरुवात श्री वीरेन्द्र शुक्ल इंद्रेश तिवारी व विशाल सिंह ने श्री पाठक को चूनरी ओढ़कर सम्मानित कर किया इस अवसर पर अजीत पाठक (बबल) उमाशंकर (मटरू ) प्रधान इंद्रेश तिवारी भाजपा नेता,सर्वेश शुक्ल,जेपी मिश्र,रंजीत चौहान एडवोकेट बिपिन तिवारी आदि उपस्थित रहे संचालन इंद्रेश तिवारी समाजसेवी ने किया।