सिकरारा शिक्षक संघ ने मनाई खुशियां
जनपद का नामांकन में सर्वोच्च स्थान अर्जित करने पर शिक्षकों ने मनाई खुशियां
सिकरारा,संकल्प सवेरा : विकासखंड सिकरारा के बेसिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने सोमवार को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जनपद का नामांकन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर खुशियां मनाई। विदित हो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल जी के कुशल नेतृत्व में नामांकन की चुनौती को स्वीकार करते हुए जनपद में दी गई संख्या से अधिक संख्या में नामांकन करके सर्वाधिक नामांकन करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना।
जबकि प्रतिशत नामांकन में वाराणसी के बाद जनपद जौनपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और एआरपी, एसआरजी ,शिक्षक संकुल अनुदेशक शिक्षक व शिक्षामित्र सभी ने इसमें भरपूर सहयोग दिया । वही विकासखंड सिकरारा के खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव ने शिक्षको के इस सरहनीय सहयोग की प्रसंशा करते हुए कहा कि मनोयोग से कोई भी कार्य किया जाए तो असंभव को संभव बनाया जा सकता है। विकासखंड के सभी शिक्षकों को साधुवाद धन्यवाद देते हैं उन्हें आगे भी निरंतर नामांकन की प्रक्रिया 20 मई तक करते रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी शिक्षकों को बधाई दिए ।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाअध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने विकासखंड सिकरारा के शिक्षकों और यहां की प्राथमिक शिक्षक संघ की इकाई के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है ।वही जिले विकासखंड का नाम रोशन करने में अपनी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई और सब को धन्यवाद दिया साथ ही पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाकअध्यक्ष देशबंधु यादव ने शिक्षकों को धन्यवाद देते किसी भी चुनौती स्वीकार करने के लिए सदैव तैयार रहने के लिए कहा जैसा भी शासन के निर्देशों के धरातल पर शिक्षकों के मान सम्मान सुरक्षित रख शासन की मंशा के अनुसार कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है।इस अवसर पर दिनेश यादव ,त्रिभुवन नाथ,
राय साहब ,ओंकार पाल, कृपानिधि , समरजीत यादव,सुरेश कुमार ,मयेद्र सिंह, धनंजय सिंह, सूर्यबलि, विनोद कुमार, रिजवान , शरद यादव, बालेंद्र यादव, प्रभात भवन, हीरालाल जी, विजय प्रताप, शिव शंकर, विमल कुमार, दीपक,रविंद्र कुमार ,चंद्रशेखर ,विपिन कुमार, रितेश कुमार,गगन श्रीवास्तव,राधेश्याम ,राजेश कुमार ,विजय प्रताप,विमल यादव,मुकेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
वहीं अंत में प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड सिकरारा के ब्लाकअध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने सभी उपस्थित सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया ।












