जौनपुर में चार थाना प्रभारियों के कार्य में किया बदलावः सिकरारा एसओ आशुतोष गुप्ता लाइन हाजिर
संकल्प सवेरा,जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मंगलवार की देर रात को थाना प्रभारी सिकरारा आशुतोष गुप्ता को कार्य मे लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मंगलवार को जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने को लेकर जनपद के सिंगरामऊ थाना के प्रभारी अमित कुमार सिंह को सिकरारा की कमान सौंपी है। बदलापुर के थाना प्रभारी रहे विनोद कुमार मिश्रा को मुंगराबादशाहपुर की जिम्मेदारी मिली।
वहीं आशुतोष गुप्ता को कार्यवाही में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया। गजानंद चौबे को साइबर थाना प्रभारी से बदलापुर थाना प्रभारी कार्यवाहक बनाया है। कयास लगाया जा रहा है कि आशुतोष कुमार गुप्ता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया।