सिकरारा अनुज यादव का हत्यारा अभियुक्त मनोज यादव गिरफ्तार

संकल्प सवेरा, जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस द्वारा दिनांक-28.05.2025 को हत्या की घटना कारित करने वाला अभियुक्त मनोज यादव को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व मोटर साइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो पर रोक लगाने व वाछिंत गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 155/2025 धारा 103 (1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज यादव पुत्र सुरजबली निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को किया गया गिरफ्तार। दिनांक-28.05.2025 को थाना सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को उसी के गांव के मनोज यादव नामक व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी, सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक के परिजन के तहरीर पर मनोज यादव के विरुध्द हत्या की धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 03 टीमो का गठन किया गया था पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास से आज दिनांक-28.05.2025 को मनोज यादव की गिरफ्तारी की गयी। अभियुक्त से पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक का उसकी पुत्री के साथ मिलना-जुलना तथा सम्बन्ध थे, इसी कारण गुस्से मे आकर मेरे द्वारा यह घटना कारित की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू तथा मो0सा0 बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. मनोज यादव पुत्र सुरजबली यादव निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-155/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व मो0सा0