श्रीराम संकल्प सेवा फाउंडेशन ने मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान
संकल्प सवेरा, जौनपुर। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भि देश की प्रतिष्ठित एवम सबसे बड़ी *#एन_बी_एफ_सी कंपनी श्रीराम_फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित श्रीराम संकल्प सेवा फाउंडेशन के निमित्त मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया
इस अवसर पर 8 से लेकर 10वीं तक के कक्षा के बच्चों को 3000₹ एवं 11वीं 12वीं कक्षा के बच्चों को ₹3500 का छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिती रिजनल प्रोडक्ट हेड श्री रज्जन तिवारी जी एवं रिजनल लिगल हेड श्री चंद्र प्रकाश पांडे जी साथ हि दोनो ब्रांचो के ब्रांच मैनेजर बिश्वास सिंह जी और रविन्द्र सिंह जी
एवं कलेकशन मैनेजर ठाकुर विवेक सिंह जी और राकेश मिश्रा जी,
एवं श्रीराम गोल्ड लोन के मैनेजर शशांक सिंह जी, अरविंद मिश्रा जी, अभिषेक गुप्ता जी ब्रांच टिम लीडर आशीष श्रीवास्तव, सुभम श्रीवास्तव अनुप सिंह के साथ-साथ श्रीराम परिवार के सभी लोग उपस्तिथ रहें और ब्रांच के सभी कर्मचारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।।