भब्य पुष्पक विमान पर सवार हो भाईयों से मिलने पहुंचे श्रीराम
“राम जी तिहारो चरित मनोहर गावत सकल अवध वासी” की करतल ध्वनि पर राममय हुआ अयोध्या रुपी नगर
शाहगंज,संकल्प सवेरा ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन पूरी भव्यता, सौम्यता एवं सौंदर्य के साथ वैभवपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रभु श्री रामचंद्र का विशालकाय, स्वचालित पुष्पक विमान मानों स्वयं विश्वकर्मा जी ने तैयार किया हो। शनिवार देर रात दो बजे संगत नगर संगत जी मन्दिर से उठ कर गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए जय श्री राम के उद्धोघ से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। पुष्पक विमान के आगे भजन मंडल के लोग रामधुन पर कीर्तन करते रहे। “राम जी तिहारो चरित मनोहर गावत सकल अवध वासी” की धुन व मंजीरे के करतल ध्वनि ढोलक की थाप से पूरा नगर राम मय हो गया। कीर्तन मंडली के बीच रामभक्त हनुमान जी अपनी गदा भाजते राम के श्री चरणों पर समर्पित रहें। वहीं उसके आगे धर्म ध्वज लिए कार्यकर्ता चलते रहें।
मार्ग खाली रहे इस हेतु खूनी बना कलाकार नंगी चाकू ले भीड़ को नियंत्रित करता रहा। वहीं मेले में भालू पागल भूत आदि का किरदार निभाते स्थानीय कलाकारों ने अद्वितीय प्रदर्शन किया। राम रथ के पीछे सामाजिक धार्मिक देशभक्ति से परिपूर्ण संदेश देते हुए दर्जन भर लाग (चौकी) चलता रहा। वहीं उसके पीछे दस की संख्या में दुर्गा पूजा शोभायात्रा की मनमोहक झांकियां चलती रही। डीजे के कर्कश ध्वनि के बीच युवा वर्ग नृत्य कला का प्रदर्शन करते रहे। केन्द्रीय प्रसारण मंच डाकघर तिराहे पर बनाया गया था। संचालन हर्ष चन्द्र जायसवाल फिरतू राम यादव आचार्य ने संयुक्त रूप से किया। वहीं केन्द्रीय पंडाल जेसीज चौक पर स्थापित किया गया था।
जहां बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह मौजूद रहे। श्री राम भ्राता लखन भरत शत्रुधन का मिलाप पुराना चौक स्थित लीला स्थल पर सुबह पौने बारह बजे हुआ। रथ सज्जा प्रमुख शशांक शेखर मोदनवाल, शिव कुमार अग्रहरि, अजेन्द्र अग्रहरि ने पुष्पक विमान में मानों जान फूंक दिया हो। उड़ीसा से आये बाहुबली हनुमानजी आकर्षण के केंद्र रहें। हनुमान की भूमिका में अजेन्द्र अग्रहरि व सुग्रीव की भूमिका पवन जायसवाल ने निभाया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय पूरी रात पुलिस के जवानों के साथ मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्रमण करते नजर आए।
इस दौरान अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि, महामंत्री विनोद अग्रहरि, श्याम जी गुप्ता, धनश्याम जायसवाल, कमलेश अग्रहरि सेना समेत भजन मंडल प्रमुख कैलाश नाथ अग्रहरि, भरतलाल अग्रहरि, नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल, प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, धर्मेन्द्र अग्रहरि, शिवकुमार अग्रहरि, भुवनेश्वर मोदनवाल, अक्षत अग्रहरी रचित चौरसिया आदि मौजूद रहे।












